सोमवार, 8 फ़रवरी 2010

सत्ता,साजिश और सीमा आजाद


जब कभी लोकतंत्र में सत्ता के चरित्र पर से पर्दा उठता है उस वक़्त शर्मिंदगी नहीं साजिशें होती हैं ,उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से शनिवार शाम पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्त्ता सीमा आजाद एवं उनके पति विश्व विजय की गिरफ्तारी इसी साजिश का हिस्सा है ,उन्हें माओवादी बताकर गिरफ्तार किया गया है |ये दलितों के नाम पर चुनी गयी सरकार द्वारा उन्ही दलित आदिवासियों और किसानों के खिलाफ चलायी जा रही मुहिम को सफल बनाने का एक शर्मनाक तरीका है |ये घटना बताती है कि उत्तर प्रदेश में मानवाधिकार आहत और लहुलुहान है |ये घटना ये भी बताती है कि उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में भी एक लालगढ़ साँसे ले रहा है वो भी सरकार और उसके कारिंदों के जुल्मो सितम से उतना ही आहत है जितना वो लालगढ़,| जिस एक वजह से सीमा विश्वास और उनके पति की गिरफ्तारी की गयी ,उस एक वजह का यहाँ हम खुलासा करेंगे ,लेकिन उसके पहले ये बताना बेहद जरुरी है कि अगर अभिव्यक्ति को सलाखों में कसने के सरकार के मंसूबों को सफल होने दिया गया ,तो वो दिन दूर नहीं जब सिर्फ उत्तर प्रदेश में बल्कि समूचे देश में सत्ता खुद बखुद आतंक का पर्याय बन जाएगी|ऐसे में ये जरुरी है कि इस रतंत्रता के खिलाफ अभी और इसी वक़्त से हल्ला बोला जाए|
एक आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी सरकार से इससे अधिक उम्मीद कि भी नहीं जा सकती थी ,जिस वक़्त सीमा आजाद को गिरफ्तार किया गया ठीक उसी वक़्त पूर्वी उत्तर प्रदेश के अति नक्सल सोनभद्र जनपद में सोन नदी के किनारे बालू के अवैध खनन को लेक सरकार के विधायक विनीत सिंह और उदयभान सिंह उर्फ़ डॉक्टर के समर्थकों के बीच गोलीबारी हो रही थी ,इस गोलीबारी से डरकर तमाम आदिवासी अपने घरों से भाग खड़े हुए थे ,घटनास्थ पर पुलिस पहुंची ,गोली के खोखे भी बरामद किये लेकिन किसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी|ये घटना कोई नयी नहीं है ,समूचे प्रदेश में खनन मंत्री बाबु सिंह कुशवाहा और उनके कारिंदों के द्वारा अवैध खनन का जाल बिछाकर अरबों रूपए की काली कमाई की जा रही है ,और इसको अंजाम तक पहुँचाने के लिए प्रदेश के तमाम माफियाओं ,हिस्ट्रीशीटरों को बेनामी ठेके दिए जा रहे हैं ,निस्संदेह ऐसी स्थिति में आम मजदूर ,आदिवासी और किसान का शोषण होना लाजिमी है ,सीमा आजाद इन्ही मजदूरों के हक़ की लड़ाई लड़ रही थी ,अकेले लड़ रही थी ,वो भी हम जैसी पत्रकार थी लेकिन उसने पैसों के लिए अपने जमीर को नहीं बेचा | इलाहाबाद-कौशाम्बी के कछारी क्षेत्र में अवैध वसूली बालू खनन के खिलाफ संघर्षरत मजदूरों के दमन पर उन्होंने बार बार लिखा , जबकि किसी भी बड़े अखबार ने हिम्मत नहीं की , नंदा के पूरा गांव में पिछले ही माह जब पुलिस पीएसी के जवान ग्रामीणों पर बर्बर लाठीचार्ज कर रहे थे ,सीमा अकेले उनसे इन बेकसूरों को बक्श देने के लिए हाँथ जोड़े खड़ी थी ,उस वक़्त भी किसी अखबार ने इस बर्बरता की एक लाइन खबर नहीं छापी |सीमा की यही जंगजू प्रवृति सरकार को नहीं भायी ,खनन माफियाओं को खुश करने और अपनी झोली भरने के लिए सीमा को रास्ते से हटाना जरुरी था इलाहाबाद के दी.आई जी ने ऊपर रिपोर्ट दी कि सीमा माओवादियों का जत्था तैयार कर रही है .और अब नतीजा हमारे सामने हैं |
ऐसा नहीं है कि सरकार समर्थित अवैध खनन के गोरखधंधे को अमली जामा पहनाने के लिए सीमा से पहले फर्जी गिरफ्तारी नहीं की गयी है ,कैमूर क्षेत्र मजदूर ,महिला किसान संघर्ष समिति की रोमा और शांता पर भी इसी तरह से पूर्व में रासुका लगा दिया गया था,क्यूंकि वो दोनों भी आदिवासियों की जमीन पर माफियाओं के कब्जे और पुलिस एवं वन विभाग के उत्पीडन के खिलाफ आवाज उठा रही थी हालाँकि काफी हो हल्ला मचने के बाद सरकार ने सारे मुक़दमे उठा लिए गए ,इन गिरफ्तारियों के बाद पुलिस ने सोनभद्र जनपद से ही गोडवाना संघर्ष समिति की शांति किन्नर को भी आदिवासियों को भड़काने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया ,शांति एक वर्ष बीतने के बाद जैसे तैसे जमानत पर रिहा हुई ,मायावती सरकार का जब कभी दलित आदिवासी विरोधी चेहरे पर से नकाब उठता है इस तरह की घटनाएँ सामने आती हैं |
हो सकता है कि सीमा की गिरफ्तारी पर भी मीडिया अपने चरित्र के अनुरूप अपने होठों को सिये रखी है , विभिन्न चैनलों पर चल रहे न्यूज फ्लैश जिसमे नक्सलियों की गिरफ्तारी की बात कही गयी थी को देखकर हमें लग गया था कि टी.आर.पी और नंबर की होड़ में पहलवानी कर रहे मीडिया के पास सच कहने का साहस नहीं है ,लेकिन मै व्यक्तिगत तौर पर मीडिया और मीडिया के लोगों को अलग करके देखता हूँ ,सीमा ,विश्व विजय और आशा की गिरफ्तारी का विरोध हम सबको व्यक्तिगत तौर पर करना ही होगा ,माध्यमों की नपुंसकता का रोना अब और नहीं सहा जायेगा ,वर्ना आइना भी हमें पहचानने से इनकार कर देगा |

5 टिप्‍पणियां:

  1. awesh ji,
    aapka ye lekh aur virodh samaj ke us warg tak pahunchna zaruri hai jinke liye seema aazad, vishwa vijay aur aasha ladte hue giraftaar hue. ye aawaz un tak bhi pahuchana zaruri hai jinki saajish ke kaaran desh aise durbhaagya ka saamna karta rahta hai. kitni dukhad sthiti hai jab koi samaj aur aam aawam keliye aawaz uthata hai to use maaowadi ya naksali karaar dekar jhuthe aarop mein apraadhi ghoshit kar diya jata ya nirparadh muthbhed bata kar hatya kar di jati hai. aapke is lekh ke maadhyam se is virodh mein hum sabhi shaamil hain jo samaj ke prati samvedansheelta rakhte hain. aapke is purjor buland aawaz ko mukaam mile, shubhkamnayen.

    जवाब देंहटाएं
  2. आवेश भैया..

    आपका ये लेख पढ़कर कैसा महसूस हो रहा , शब्दों में नहीं कह सकता, रोये खड़े हो रहे है और कलेजा उबल रहा है..लेकिन इसके बाद क्या, यही मीडिया थी जिसने एक प्याज के दम पर सर्कार गिरा दी थी, यही मीडिया है जिसके बारे में लोग कहते है की "जब तोप मुखातिब हो तो अखबार निकालो " मैंने सुना था की मीडिया एक तीसरी आँख है जनता की सत्ता पर, सत्ताधीशो पर.लेकिन इसका क्या करे की जब मीडिया ही अपने आप को बिकाऊ माल बना कर एक रक्क्षा की तरह मंडियों में सजा ले..जब पत्रकारिता एक मिशन न रहकर एक व्यवसाय हो जाय, निजी हित साधन का एक जरिया हो जाय..
    अरे आज के मीडिया से अच्छे तो वो बन्दर और कौवे है जो अपने एक साथी की मौत पर सड़क जाम कर देते है..अपनी चीखो से लोगो को जीना दूभर कर देते है. आज एक मीडिया की हस्ती को बेघर किया जाता है ,मीडिया चुप..
    गरीबो, आदिवासियों का नाम लेकर सत्ता माँ आये मायामुर्ती सर्कार और उसके रक्तपिपासु अधिकारी और नेता आदिवासियों की पूरी बस्ती उजाड़ देते है ..मीडिया चुप..
    दुसरो के लिए लड़ने वाली, उनके हक की आवाज उठाने वाली सीमा आजाद को गिरफ्तार करके उत्पीदित किया जा रहा है..मीडिया चुप..
    खैर जब इन बड़ी मीडिया मछलियों को शाहरुख़ खान, राहुल गाँधी के मुंबई दौरे, फ़िल्मी हेरोइनो की अधनंगी छातियो के आगे कुच्छ दिखना शायद बंद हो गया है...वो दिन दूर नहीं अगर यही हालत और यही सरकार रही तो हर घर लालगढ़ होगा और हर इंसान माओवादी..

    जवाब देंहटाएं
  3. मै आपसे सहमति दर्ज़ कराता हूं

    जवाब देंहटाएं
  4. 'jab kabhi sashak nirankush ho,
    yeh bhul jaata hai ki wah janta ka hi bheja hua numaienda hai to uska wartaav tanashah sa ho jata hai.
    aise me seema ji or unke pati ki giraftari bhi apwaad nahi.'
    main aap se puri tarah sahmat hun,
    or meri samvednayein seema ji aur unke pati ke saath hai..

    जवाब देंहटाएं